कपिल शर्मा के अनसुनी 10 रोचक तथ्य Kapil Sharma facts in hindi :
1.कपिल शर्मा बचपन में हमेशा सिंगर बनना चाहते थे | और कपिल शर्मा एक एंकर, एक्टर या काॅमेडियन, नहीं बनना चाहते थे |
2. कपिल शर्मा का मानना है की कॉमेडी एक दुर्घटना जैसी है लेकिन उनके लिए यह एक अच्छी ख़बर बन गई |
3.कपिल शर्मा ने खुद ही यह बात बताया है की वह बहुत जल्दी ही weak हो जाते है और वह बहुत ही Emotional Person हैं |
4. कपिल शर्मा बाद में दिल्ली आये है, लेकिन उससे पहले वह अमृतसर के एक थिएटर में काम किया करते थे जहा से उन्होंने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी को अपना करियर बनाने की ठान ली |
5. कपिल शर्मा पैसे कमाने के लिए PCO तथा कपड़ों की मिल भी काम किया है और तो और हम आप लोगो को बता देना चाह रहे है कि वह एक जमाने में कोल्ड ड्रिंक के बक्से भी उठाया करते थे।
6.कपिल शर्मा का सेंस ऑफ़ ह्यूमर काफी अच्छा था,और उनकी माँ से उन्हें कॉमेडी करने का प्रोत्साहन मिला है|
7. कपिल शर्मा के पिता पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल में रह चुके है, कपिल एक पुलिस परिवार से हैं। और उनका भाई भी पुलिस फ़ोर्स में हैं।
8.कपिल शर्मा को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंजके ऑडिशन में’ बाद में कॉल करके बुलाया गया जबकि उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया था। कपिल शर्मा ने इस शो को जीतकर खुद को साबित किया|
1.कपिल शर्मा बचपन में हमेशा सिंगर बनना चाहते थे | और कपिल शर्मा एक एंकर, एक्टर या काॅमेडियन, नहीं बनना चाहते थे |
2. कपिल शर्मा का मानना है की कॉमेडी एक दुर्घटना जैसी है लेकिन उनके लिए यह एक अच्छी ख़बर बन गई |
3.कपिल शर्मा ने खुद ही यह बात बताया है की वह बहुत जल्दी ही weak हो जाते है और वह बहुत ही Emotional Person हैं |
4. कपिल शर्मा बाद में दिल्ली आये है, लेकिन उससे पहले वह अमृतसर के एक थिएटर में काम किया करते थे जहा से उन्होंने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी को अपना करियर बनाने की ठान ली |
5. कपिल शर्मा पैसे कमाने के लिए PCO तथा कपड़ों की मिल भी काम किया है और तो और हम आप लोगो को बता देना चाह रहे है कि वह एक जमाने में कोल्ड ड्रिंक के बक्से भी उठाया करते थे।
6.कपिल शर्मा का सेंस ऑफ़ ह्यूमर काफी अच्छा था,और उनकी माँ से उन्हें कॉमेडी करने का प्रोत्साहन मिला है|
7. कपिल शर्मा के पिता पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल में रह चुके है, कपिल एक पुलिस परिवार से हैं। और उनका भाई भी पुलिस फ़ोर्स में हैं।
8.कपिल शर्मा को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंजके ऑडिशन में’ बाद में कॉल करके बुलाया गया जबकि उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया था। कपिल शर्मा ने इस शो को जीतकर खुद को साबित किया|
No comments:
Post a Comment