Wednesday 15 November 2017

Amazing Facts About Foot , Feet In Hindi- पैरो के बारे में रोचक तथ्य

पैरो के बारे में रोचक तथ्य -Amazing Facts About Foot , Feet In Hindi




1. एक चोट पैर में लगती है हर सात चोटों में से |

2. कोई भी एक आम इंसान अपने पुरे जीवन में पृथ्वी के चार चक्कर लगाने के बराबर चलता है |



3. शारीर की त्वचा से 20 गुना मोटी हमारे तलवों की त्वचा होती है |

4.  हमारे एक पैर पर "1 trillion" ( 1,000,000,000,000) से ज्यादा बैक्टीरिया होते है ।

5. एक पैर में 107 अस्थिरज्जु (Volatile), 26 हड्डी , 19 मांसपेशी और 33 जोड़ होते है इसलिए हमारा पैर बहुत अधिक ताकतवर होता है ।



6.  हमारे शरीर की 25 प्रतिशत यानि 52 हड्डियाँ, सिर्फ पैर में होती है |

7. जब भी हम दौड़ते है तब हमारे पाँव पर हमारे शरीर के वजन से चार गुना ज्यादा प्रेशर पड़ता है ।

8. हमारे पाँव के अंगूठे (Thumb) में दो हड्डियाँ जबकि ऊंगलियों में 3 हड्डियाँ होती है ।

9. गर्भाधारण (Pregnancy) और गर्मी के मौसम के समय में पाँव के नाखून तेजी से बढ़ते है |

10. दुनिया में डेढ अरब इंसान ऐसे है जिनके पाँवो नीचे से बिल्कुल सीधे है , इसे जाचने (Check out) के लिए पाँव को गीला करके जमीन पर छाप (Impression) छोड़ कर देखे |



11. हमारे पैर के दोनो पंजो में ढाई लाख से ज्यादा पसीने की ग्रंथियाँ (Glands) होती है |

12. यदि सही माप का जूता खरीदना है तो दोपहर 3 बजे के बाद ही खरीदें , क्योंकि इस समय तक पैर सबसे अधिक सूज जाता है ।\

13.  पाँव के अंगूठे के जड़ से उखड़े (Uproot) हुए नाखून को दोबारा बड़ा होने में 5 से 6 महीने का समय लगता है ।

14. एक जवान(Young) इंसान के पैर की चोट 80% जल्दी ठीक होती है एक बूढ़े इंसान की तुलना में ।

15. महिलाओं को पैरों की समस्याएँ पुरूषों के मुकाबले (Bout) 4 गुना ज्यादा होती है ।

No comments:

Post a Comment