Monday 4 September 2017

शिक्षक के सुविचार Teachers Quotes In Hindi

1. शिक्षक में दो गुण तो सामिल ही होते हैं – एक जो लोगो को डरा कर नियमों में बाँधकर एक सटीक इंसान बनाते हैं , और दूसरा जो आपको खुले में छोड़ कर आपको रास्ते का प्रशस्त करते जाते हैं ।

2. शिक्षक का महत्व जन्म देने वालो से बड़ा होता है ,क्योकि किसी व्यक्ति को ज्ञान ही इंसान बनाता है और जीने के लिए जीवन देता है ।



3. शिक्षक खुद काम करके दिखता है वह किताबी ज्ञान देता है ,और लोगो को बिस्तर से समझता है और रास्ता दिखता है ,शिक्षक उसपे चलने के लिए आपको छोड़ देता है कि आप व्यक्तित्व बना सके ।

4. आज के युग के समय में आपका जो बिरोध करता हो वो ही आपका सबसे अच्छा शिक्षक हैं ।



5. एक बेहतर शिक्षक सफलता का चढ़ाव नहीं अपितु असफलता की ढलान हैं ।

6. जो लोग सफलता तक नही पहुच पाते है और नीचे गिर जाते है वे लोग वास्तव में ही शिक्षक होते है ,क्योकि जब वे वापस अपना नया रास्ता बनाते है तो उन्हें आंतरिक डर नही सताता है ।

7. एक सच्चे शिक्षक का परिचय यह है कि वह अपने शिष्य को उसके वास्तविक गुणों तथा अवगुणों से उसका परिचय करवाये।

8. एक शिक्षक की ही भूमिका हर किसी की सफलता की नींव में अवश्य होती हैं , बिना किसी के बताये किसी भी ऊँचाई तक पहुंचना असम्भव हैं ।

9. हम एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते हैं ,परन्तु हम अपने जीवन के लिए माता पिता के ऋणी भी होते हैं ।

10. सही तरीके से समय तथा अनुभव ही हमारे प्राकृतिक शिक्षक हैं, समय का हर एक लम्हा शिक्षा ही देता है ।



11.एक सफल शिक्षक वही हैं जिसमे सकारात्मकता तथा शहनशीलता होती हैं ।

12. माता ही जीवन की वास्तविक शिक्षिका होती हैं क्यूंकि वही हमें करुण और आदर का भाव देती हैं ।

No comments:

Post a Comment