Tuesday 17 October 2017

केरल के बारे में रोचक तथ्य Kerala Fact In Hindi

केरल Kerala भारत का एक ऐसा राज्य  है ,जिसने भारत को आगे बढ़ाने में बहुत मदद कर रहा है, यदि भारत के सभी राज्य इसी प्रकार हो जाये तो ,तो भारत भी उन सभी देशो की तरह हो जायेगा जैसे सभी देश है । तो आएये अब हम लोग केरल के बारे में कुछ रोचक जानकारी लेते है -
केरल के बारे में रोचक तथ्य Kerala Fact In Hindi




1. यहाँ की जनसख्या 3,33,87,667 है ।

2. केरल एक राज्य है ,और इसकी राजधानी त्रिवेंद्रम है ।
 
3. केरल में मलयालम भाषा बोली जाती है ।

4. यहाँ के लोग light Cottons कपडे पहनना ज्यादा पसंन्द करते है ।

5. केरल में 44 नदियाँ है जिसमे 41 नदियों में पानी बहता है ।

6. यहाँ की सबसे बड़ी नदी भारथापुज्हा है जो ( 251 .1 k.m ) की है ।

7. केरल में 1000 पुरुष पर 1058 महिलाये है ।

8. भारत का पहला साक्षर(100 %) राज्य है ।

9. केरल में कोई रिक्शा वाला वाहन चालक हिन्दू  श्री कृष्णा या जय हनुमान नहीं लिख सकता है ।

10. केरल भारत में अकेला एक ऐसा राज्य है जहां आयुर्वेद की दवायों को सबसे पहले प्रयोग किया जाता है ।
 
11. केरल का पुराना नाम त्रावनकोर /Travancore था लेकिन 1 जुलाई 1949 को इसका नाम बदल दिया गया था ।

12. दुनिया का सागौन व्रक्षारोपण / Teak Plantation केरल में हुआ था । ये ब्रिटिश सरकार दुआर किया गया था ।

13. दुनिया में  सागौन /Teak म्यूजियम (नीलाम्बुर ) केरल में है ।

14. केरल एक ऐसा राज्य जहां आप आप एशियाई हाथियों को देख सकते है ,केरल की संस्कृति हाथियों के साथ जुड़ा हुआ है ।

No comments:

Post a Comment