Heart Facts In Hindi दिल के बारे में रोचक तथ्य
1. हम लोगो का दिल तब काम करना शुरू करता है जब हम माँ की पेट में चार हफ्ते के होते है | पुरे जिन्दगी में इतना खून पंप करता है की 100 बड़े पूल भर सकते है |
2. हमारा दिल हर एक मिनट में साढ़े पांच लीटर खून को पंप करता है |
3 हर मनुष्य का दिल एक मिनट में 72 बार धडकता है , यानि एक दिन में एक लाख बार और एक साल में तीन करोड़ साठ लाख बार धडकता है |
4. महिलाओ के दिल का वजन 250 से 300 ग्राम और पुरुषो के दिल का वजन 300 से 350 ग्राम के बीच में होता है |
5. हम लोगो का दिल इतने दबाव से खून पंप करता है की अगर सरीर से बहार खून पंप करना हो तो खून 30 मीटर की उचाई तक पहुच सकता है |
6. दिल का बांया भाग सरीर को खून सप्लाई करता है और दाहिना भाग सिर्फ फेफड़ो को खून सप्लाई करता है |
7. प्रतिदिन दिल इतनी उर्जा पैदा करता है की उससे एक ट्रक को 32 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है |
8. यदि हमारे दिल को पर्याप्त मात्र में आक्सीजन मिलती रहे तो हमारा दिल शरीर से बाहर भी रहे तो भी काम करता रहेगा |
9. जो बच्चे छोटे होते है उनके दिल का आकर मुट्ठी भर होता है और पुरुषो के दिल का आकर जिस तरह इशई प्राथना करते है उसी के जितना आकर का होता है |
10. पहले डॉक्टर मरीज की धड़कन को चेक करने के लिए अपना कान उनकी छाती से लगाते थे , लेकिन जब 1816 में स्टेथोस्कोप की खोज हुई तब से मशीन से चैक होना शुरू हुआ |
11. हम लोगो ने अक्सर यही सुना या पढ़ा होगा की हमारा दिल बायीं तरफ होता है , लेकिन ऐसा नहीं है जो हमारा दिल होता है वह हमारी छाती के बीच में होता है लेकिन यह थोडा बायीं ओर झुका होता है |
12. लोगो को इस कारण छूती के बाद काम करने से तनाव होता है क्योकि सोमवार एक ऐसा दिन है जब सबसे ज्यादा हार्ट अटैकआते है |
13. जो लोग बीडी या सिगरेट पीते है उनको हार्ट अटैक का खतरा 200 से 400 प्रतिशत तक बढ़ जाता है |
14. दिल की बीमारियों से मरने वालो की संख्या शाकाहारी के मुकाबलें 19 प्रतिशत ज्यादा है |
15. हर हप्ते में तीन बार सेक्स करने से भी हार्ट अटैक की संभावना 50 प्रतिशत तक कम हो जाती है |
No comments:
Post a Comment