Saturday, 14 October 2017

Diwali Interesting Facts In Hindi दिवाली के बारे में दिलचस्प बाते

Diwali Interesting Facts In Hindi दिवाली के बारे में दिलचस्प बाते 
,
आप लोगो को पता ही होगा की दीपावली क्यों मनाई जाती है , हम लोग दीपावली के एक दुसरे के गले मिलते है , और सब लोगो को मिठाई भी बाटते है और हम नए नए कपडे पहनते है  तो आइये हम आप लोगो को बता दे दीपावली के बारे में कुछ रोचक तथ्य |

1. दीपावली का अर्थ है की "दीप" का मतलब "दिया" और "आवली" का मतलब "लाइन" के मिश्रण से दीपावली की उत्पत्ति हुई है |

2. हिन्दू कैलेंडर के कार्तिक माह में गर्मियों की फसल के बाद के एक त्योहार के रूप में दीपावली को बताया गया है |

3. सूर्य के हिस्सों का प्रतिनिधित्व करने वाला दीपक को स्कन्द पुराण माना गया है |

4. देश के कुछ हिस्सों में हिन्दू दीवाली को यम और नचिकेता की कथा के साथ भी जोड़ते हैं ।

5. दिवाली को अंधकार पर प्रकाश , बुराई पर अच्छाई , निराशा पर आशा और अज्ञान पर ज्ञान की विजय से जोड़कर देखते हैं ।

6. दीपावली के दिन पौराणिक कथा के अनुसार विंष्णु ने नरसिंह रुप धारणकर हिरण्यकश्यप का वध किया था ।

7. कृष्ण भक्तिधारा के लोगों का मत है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारी राजा नरकासुर का भी वध किया था ।

8. दीपावली को जैनियों के मुताबिक तीर्थंकर महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस मानते है ।

9. इसी दिन ही अमृतसर में 1577में स्वर्ण मन्दिर का शिलान्यास हुआ था इसलिए सिक्खों के लिए भी दीपावली बहुत महत्वपूर्ण है ।

10. पंजाब में जन्मे स्वामी रामतीर्थ तथा महाप्रयाण दोनों का जन्म दीपावली के दिन ही हुआ।

No comments:

Post a Comment