Friday, 3 November 2017

Blood Interesting Facts In Hindi - खून के बारे में रोचक तथ्य

जब तक जीवन चलेगा तब तक खून से संबंध रहेगा । किसी में खून की कमी होती है तो कोई रक्तदान करता है ,लगभग हर किसी ने अपनी आँखो से और अपने ही शरीर से निकला खून देखा है लेकिन इस बारे में जानकारी बहुत कम लोगो को है। आज हम आपको रक्त के बारे में कुछ  रोचक तथ्य और कुछ बातें बताएगे जो शायद हिंदी में कही और ना मिले तो आइये पढ़ते है |

खून के बारे में रोचक तथ्य-Blood Interesting Facts In Hindi



1. भैस और गाय में कुल मिला के 810 तरह का ब्लड ग्रुप होते है |

2. नारियल पानी को भी ब्लड प्लाज्मा की जगह चढ़ाया जा सकता है |

3. मनुष्य के "Blood" का स्वाद खारा होता है |

4. समुद्र में रहते केकड़े का रक्त हरे कलर का होता है |

5. खून का पहला ट्रांसफर दो कुत्तों के बीच सन 1667 में किया गया था |

6. नर मच्छर शाकाहारी होते है ये सिर्फ मीठे तरल पदार्थ पीते है सिर्फ मादा मच्छर ही खून चूसती है |

7. इस पृथ्वी पर सबसे ज्यादा "blood group" ओ पॉजिटिव (O+) है |

8."Blood" की दो से तीन बूंद में लगभग एक अरब "Red blood" सेल होते हैं।

9. स्तनपान और गर्भवती करवाने वाली महिलाएँ  कभी खून दान नही कर सकती ।

10. साँपों में कुल 1910 तरह के ब्लड ग्रुप पाए जाते है , सबसे ज्यादा ब्लड ग्रुप साँपों में पाए जाते है |

11. रक्तदान करना बड़ी बात है फिर भी 100 में से 4 लोग ही रक्तदान करते है |

12. पूरे संसार में लगभग 1000 जितने लोग "blooding disorder" से हैरान है |

13.  पिछले 60 सालों में 1,000 बार रक्तदान करने वाला व्यक्ति जेम्स हेर्रीसन है |

14. दुनिया का पहला "Blood Bank" 1937 में बनाया गया था ।

15. घुवड के "blood" का स्वाद काली मिर्च जैसा होता है |

16. आपको  जानकर हैरानी होगी की गाय के "blood" का स्वाद हल्का दूध जैसा होता है |

17. अगर हमारा दिल शरीर से बाहर "blood" पंप करे तो यह "blood" को 30 फीट ऊपर तक उछाल सकता है ।

18. संसार में एक ऐसी भी मछली है जिसके "blood" का स्वाद मीठा होता है |

19. आफ्रिका के जंगल में पाए जाने वाले साँपों का "blood" फेफड़ा जैसा पीला होता है |

20. एक सर्वे के हिसाब से दुनिया में हर 2 सेकंड में किसी न किसी को "blood" की जरूरत पड़ती है | 

No comments:

Post a Comment