आज हम आपको Snakes Facts in Hindi बताएंगे जो आपको हैरान कर देंगे, सांप इस धरती पर उपस्थित उन चुनिंदा जीवो मे शामिल है जिनका कि यहा डायनासोर के युग से अस्तित्व है।
इतने लम्बे समय में हम सांपो के बारे मे बहुत सी बाते जान चुके है , लेकिन फिर भी सांपो कि दुनिया आज भी हमे रहस्यमयी नजर आती है ।
2. लगभग डायनसोर के समय से सांपो का इस धरती पर अस्तित्व है यानी 130 मिलियन सालो से है |
4. भारत में सांपों कि लगभग 300 तरह कि किस्मे पाई जाती है, जिनमे से लगभग 50 विषैली होते है ।
5. दुनिया में कुछ ऐसे भी देश है जहां साप नहीं पाए जाते है , न्यूजीलैण्ड, आइसलैंड तथा अंटार्टिका मे साँप नही पाये जाते है ।
6. पूरे संसार में सांपों कि 2500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है , इनमें से लगभग 20% प्रजातियाँ ज़हरीली होती है ।
7. साँपो को ठंड नहीं पसंद है वैसे तो पूरे दुनिया में साप हर जगह पाए जाते है |
8. साँप अपनी जीभ से आसपास के माहौल का पता लगाते हैं , सांप अपने नाक से नहीं बल्कि अपनी जीभ से ही सूंघते है ।
9. सबसे लम्बा सांप "Python Reticulatus" होता है जो कि 30 फ़ीट तक लंबा हो सकता है ।
10. सांप अपनी पूरी चमड़ी साल में कम से कम तीन बार निकालते हैं ।
11. हरा एनाकोन्डा (yanakonda) सबसे लंबा सांप नहीं, बल्कि सबसे वजनी सांप होता है। ये 550 पाउंड तक के हो सकते हैं ।
12. अफ्रीका में पाए जाने वाला ब्लैक माम्बा स्नेक (Black Mamba)द्वारा काटे गये लोगो में से 95 % लोगो की मौत हो जाती है , साक्षात यमराज कि तरह है |
13. दक्षिणी अफ्रीका मे पाए जाने वाले “Horned Viper" के सर पे दो सिंग होते है |
14. साँप किसी भी चीज को चबाकर नही खाते बल्कि सीधे ही निगल जाते हैं , साँप मेंढ़को, छिपकलियों , पक्षियों, चुहों और अपने से छोटे साँपो को भी खाते है |
15. अफ्रीका का अजगर तो छोटी गाय को भी निगल जाता है. नेशनल ज्योग्रफिक के मुताबिक, सांप एक बार में खुद से 70 से 100 प्रतिशत बड़ा शिकार भी निगल सकते हैं।
इतने लम्बे समय में हम सांपो के बारे मे बहुत सी बाते जान चुके है , लेकिन फिर भी सांपो कि दुनिया आज भी हमे रहस्यमयी नजर आती है ।
साँप के बारे में रोचक तथ्य-Snake Facts In Hindi
1. हमारे पूरे देश में लगभग 100,000 लोग सापो के द्वारा मारे जाते है |
2. लगभग डायनसोर के समय से सांपो का इस धरती पर अस्तित्व है यानी 130 मिलियन सालो से है |
3. कोई भी साप किसी को ऐसे ही नहीं काट लेता है बिना उसे छेड़े , ज्यादातर ये घटनाये गलती से उन पर पैर पड़ जाने के कारण होती है ।4
4. भारत में सांपों कि लगभग 300 तरह कि किस्मे पाई जाती है, जिनमे से लगभग 50 विषैली होते है ।
5. दुनिया में कुछ ऐसे भी देश है जहां साप नहीं पाए जाते है , न्यूजीलैण्ड, आइसलैंड तथा अंटार्टिका मे साँप नही पाये जाते है ।
6. पूरे संसार में सांपों कि 2500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है , इनमें से लगभग 20% प्रजातियाँ ज़हरीली होती है ।
7. साँपो को ठंड नहीं पसंद है वैसे तो पूरे दुनिया में साप हर जगह पाए जाते है |
8. साँप अपनी जीभ से आसपास के माहौल का पता लगाते हैं , सांप अपने नाक से नहीं बल्कि अपनी जीभ से ही सूंघते है ।
9. सबसे लम्बा सांप "Python Reticulatus" होता है जो कि 30 फ़ीट तक लंबा हो सकता है ।
10. सांप अपनी पूरी चमड़ी साल में कम से कम तीन बार निकालते हैं ।
11. हरा एनाकोन्डा (yanakonda) सबसे लंबा सांप नहीं, बल्कि सबसे वजनी सांप होता है। ये 550 पाउंड तक के हो सकते हैं ।
12. अफ्रीका में पाए जाने वाला ब्लैक माम्बा स्नेक (Black Mamba)द्वारा काटे गये लोगो में से 95 % लोगो की मौत हो जाती है , साक्षात यमराज कि तरह है |
13. दक्षिणी अफ्रीका मे पाए जाने वाले “Horned Viper" के सर पे दो सिंग होते है |
14. साँप किसी भी चीज को चबाकर नही खाते बल्कि सीधे ही निगल जाते हैं , साँप मेंढ़को, छिपकलियों , पक्षियों, चुहों और अपने से छोटे साँपो को भी खाते है |
15. अफ्रीका का अजगर तो छोटी गाय को भी निगल जाता है. नेशनल ज्योग्रफिक के मुताबिक, सांप एक बार में खुद से 70 से 100 प्रतिशत बड़ा शिकार भी निगल सकते हैं।
No comments:
Post a Comment